एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कोरबा द्वारा आयोजित किया गया शिक्षको का सम्मान कार्यक्रम,जिला शिक्षा अधिकारी हुए शामिल

 

समारोह को संबोधित करते हुए श्री उपाध्याय ने सभी सम्मानित शिक्षकों के योगदान की सराहना की।उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि शिक्षा और बीमा-जागरूकता के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी।

एसबीआई लाइफ के मंडल प्रबंधक प्रशांत शर्मा ने  बीमा जागरूकता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और समाज के सभी वर्गों से आय के अनुरूप समुचित बीमा कराने का आह्वान किया। समारोह में डॉ. फहराना अली प्राचार्य सियाहिमुड़ी, कोरबा का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एजेंसी मैनेजर अनुराधा पांडे ने किया। इस अवसर पर जिले भर के चयनित शिक्षक और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Previous Post Next Post