Chhattisgarh: खुद को गृहमंत्री का पीए बताकर रेत खदान मैनेजर को दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  

भाटापारा : गिधपुरी थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के फर्जी पीए बनकर रेत खदान के मैनेजर को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अमन कुमार कोसले (20) निवासी ग्राम नवरंगपुर, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा के रूप में हुई है।

प्रार्थी इंद्रजीत मिरी, दतरेंगी रेत खदान के मैनेजर, ने थाना गिधपुरी में शिकायत दर्ज की थी कि 30 अप्रैल 2025 को सुबह 11:38 बजे उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉलर ने खुद को गृह मंत्री का पीए ‘नमन कुमार’ बताते हुए अवैध रेत खनन का आरोप लगाकर कार्रवाई की धमकी दी।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर गिधपुरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी की पहचान की। पूछताछ में अमन कोसले ने अपराध स्वीकार किया। उसके खिलाफ धारा 319 बीएनएस सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Previous Post Next Post